chhapra me ishai dharm parivartan
बिहार के छपरा जिले में यीशु मसीह का आराधना करना पड़ा भारी
मेरे प्रिय भाई बहनों यीशु की महिमा यीशु की आराधना यीशु की सुसमाचार आज के समय में जो लोग यीशु मसीह की आराधना कर रहे हैं उसके ऊपर हमेशा कुछ न कुछ इल्जाम लगते आया है धर्म परिवर्तन का हालांकि ईसाई मिशनरी इस बात को हमेशा इनकार करते आया है
लेकिन ईसाई विरोधी लोग बार-बार विषयों पर ईसाई अनुयायियों पर उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते आए हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है
यीशु मसीह ने इस बात को पहले ही कह दिया था ll
तेरे नाम के कारण तुम्हें पकड़ पाएंगे और बंदी गृह में डलवा आएंगे और तुम्हें मरवा भी डालेंगे परंतु तुम घबराना मत
जबकि भारतीय संविधान हमें इस बात का अलाउड करता है कि तुम अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर सकते हो लोगों को सुना सकते हो
Comments